संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के विरुद्ध की जाए प्रभावी कार्रवाई : जिलाधिकारी
बाराबंकी, 13 जनवरी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नारकोटिक्स के सम्बन्ध में जिलास्तरीय मीटिंग कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जूम एप के माध्यम से आयोजित मीटिंग में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि दवा की दुकानों, मेडिकल स्टोर की नियमित जांच की जाए और अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि कहीं पर भी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवाएं न दी जाए। साथ ही यह भी देखे की किसी दवा की दुकान या मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशे की दवाएं पाई जाए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। पुलिस व नारकोटिक्स विभाग के लोग अभियान चलाकर मार्फिन, चरस, कोकीन और गांजा पकड़ने की कार्यवाही करें। इसकी प्रोसेसिंग, बिक्री आदि करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने समाजकल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों और इंजीनियरिंग कालेजों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को नशे से होने वाले नुकशान के विषय में जागरुक किया जाए। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित नारकोटिक्स विभाग और सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।