विजली विभाग-बस्ती। प्रदेश सरकार की मुहिम पर 15दिसम्बर से सरचार्ज माफी योजना लागू किया जा रहा है जिसको लेकर विजली विभाग विजली बिल के बकाये मे सरचार्ज माफ कर रहा है परन्तु इस सरचार्ज माफी योजना का लाभ पूर्ण रूप से विजली विभाग के सहायक अभियन्ता को मिल रहा है
पिछले बर्ष के मौजूदा सरचार्ज माफी योजना मे लाखो उपभोक्ताओं का बिलो को सहायक अभियन्ताओ द्वारा रूपया लेकर स्थायी रुप से विच्छेदित करने का काम किया जा चुका है,जिससे विजली विभाग को लाखो करोड़ो का नुकसान सहन करना पड रहा है,और लाइन लांस जैसे गम्भीर समस्यायों से गुजरना पड रहा हैं,
दराअसल आनन्द से मलाई काट रहे अभियंता अपनी खामिया और-कमियाँ छुपाने के लिये RDF.CDF.CELLबने बिलो को संसोधन न करने का काम सहायक अभियन्ता द्वारा जानबूझकर किया जा चुका है,और त्रुटि पूर्ण बिलो का सहारा लेकर उपभोक्ताओ और विभाग को नुकसान पहचाने का काम सहायक अभियन्ताओ द्वारा ही किया जा रहा है,
जनपद बस्ती के खण्ड द्वितीय अन्तर्गत छुट मे लुट मचाने का काम सहायक अभियन्ताओ द्वारा किया जा रहा हैं, और लाखो करोड़ो का घोटाला करने का काम भी सहायक अभियन्ताओ द्वारा किया जा रहा है,डुबलीकेट बिलो का हवाला देकर लाखो बकायेदारो के बिलो को परमामेन्टली विच्छेदित करने का काम सहायक अभियन्ताओ द्वारा सरचार्ज माफी योजना मे किया जा रहा हैं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here