खखरेरू फतेहपुर बरात लेकर जा रही बोलेरोऔर ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत से आठ लोग घायल हो गये जिसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है मौत कई खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना अन्तर्गत आने वाले दरियापुर गांव से शनिवार शाम लगभग 7.45 बजे सरबिन्द पुत्र सीताराम निषाद उम्र लगभग 22वर्ष की बारात बोलेरो UP70CK0171 से धाता थाना अन्तर्गत सेमरी गांव रज्जन निषाद के यहां जा रही थी जैसे ही बोलेरो गाड़ी कुल्ली गांव के समीप ककराही बाग के पास पहुंची तेज रफ्तार होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर गाजीपुर मोरम खदान से बालू लेने जा रहे ट्रैक्टर UP73Y3693 से जा टकराई जहां दूल्हा सरबिन्द व उसकी बहन नीतू उम्र लगभग 16वर्ष हीरालाल उम्र लगभग 75 वर्ष चुन्नीलाल उम्र 75वर्ष निवासी दरियापुर व दूल्हे के नाना अमरनाथ पुत्र राम औतार उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी किशोर का पुरवा थाना राजापुर व देवकरन पुत्र बच्छराज निवासी परवेजपुर तथा ड्राइड अजय निषाद पुत्र रामबहोरी उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी डड़िया गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू भेजा गया है जहां से ड्राइवर अजय निशाद की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने फतेहपुर के लिए रिफर कर दिया है सुबह लगभग 11.35बजे घायलों में से दुल्हा के नाना अमरनाथ का मन्झनपुर तेजमती अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है जिसके सम्बन्ध में मृतक के बड़े लड़के बाबूलाल ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने शव का पंचायत करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों में मृतक के लड़के बाबूलाल मौनी भीमसेन कामता विनायक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here