फतेहपुर… उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के कुशुम्भी गाँव में दोपहर में अचानक विधुत की निकली चिंगारी से दर्जनों किसानों के सुखी गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई! गाँव में हाहाकार मंच गया है! ग्राम प्रधान कुशुंम्भी शिवा सिंह ठाकुर ने गाँव में आग लगने की जानकारी सदर एसडीएम और तहसील प्रशासन को सूचित किया गया!घटना की सूचना पाकर और तहसीलदार विकास पांडेय एवं लेखपाल संतोष यादव मौके पर पहुँच कर किसानों से लिया जानकारी! और संतोष कुमार यादव ने किसानों को मुवाजा दिलाने के लिए हर संभव मदद के लिए कहा! शासन को रिपोर्ट बना कर दिया जायेगा और शासन हर तरह की मदद् दिलाई जायेगी! दोपहर को अचानक आग लगने की खबर से गाँव में हडकंप मच गया !और चारों तरह से किसानों की भीड़ जगंल की ओर दौड़ पडे! आग बुझाने के लिए पानी हरे खरारा बना कर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था! जिन किसानों के गेहूँ की फसल जली हुई उनके नाम इस प्रकार है! ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जयप्रकाश, सुरेश, आदि! लेखपाल संतोष यादव ने बताया कि किसानों की गेहूँ की फसल लगभग 87 बीघा जलकर राख हो गई है!और शासन को रिपोर्ट तैयार करके भेज दिया जायेगा!