किशनपुर। विजयीपुर विकासखण्ड क्षेत्र की अलग-अलग ग्राम पंचायतों में आवास देने के नाम पर वसूली शुरू हो गई है। लाभार्थियों को आवास देने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। आवास मिलने की लालच में लोग दलालों के बहकावे में आकर अपनी जेब खाली कर रहे हैं।
इस समय आवास योजना को लेकर गांव गांव पात्रों की सूची तैयार की जा रही है। जिसके नाम पर लाभार्थियों से पांच हजार से लेकर दस हजार रुपए तक की मांग की जा रही हैं। पैसे न देने पर लाभार्थियों को योजना से दूर रखने की बात की जा रही है। गांव गांव दलाल सक्रिय हो गए हैं जो इस समय आवास योजना की लिस्ट में नाम चढ़वाने के नाम पर पांच हजार की मांग की जा रही है। बाकी के 15 हजार रुपए पहली किस्त आने के बाद मांगें जा रहे हैं। मतलब एक आवास में लाभार्थियों से बीस हजार रुपए ऐंठे जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में कभी भी खुली बैठक न होने से गरीब पात्रों को योजनाओं से दूर रख अपात्रों को आवास मुहैया कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत में बिना पहुंचे ही सत्यता जाने बेगैर अपने कारखासो के कहने पर आवास मुहैया करा रहें। ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवन भी बे नतीजा साबित हो रहें हैं। पंचायत भवनों में कभी भी जिम्मेदारों का आगमन नही हो रहा है। यही कारण है कि क्षेत्र की ज्यादातर ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर हैं।