शिक्षक के बजाय छात्र केंद्रित शिक्षा प्रदान करेगा माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल
आवास विकास कालोनी के सेक्टर 11-बी में माउंट लिट्रा जी स्कूल की प्राइमरी विंग हो रही शुरू, पोस्टर जारी कर प्राइमरी एजुकेशन में नई सोच को किया साझा
आगरा। शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता परक शैक्षिक मानदंडों के कारण देशभर में प्रमुख ब्रांड बन चुके माउंट लिट्रा जी स्कूल की प्राइमरी विंग आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11-बी में शुरू हो रही है। कक्षा 1 से 5 तक के लिए 1 अप्रैल से नवीन सत्र शुरू होगा। एडमिशन प्रक्रिया निरंतर जारी है।
इस बीच शुक्रवार को स्कूल परिसर में स्कूल के चेयरमैन मनमोहन चावला, सुभाष चंद दुआ, निदेशक मयंक दुआ, रविकांत चावला, प्रधानाचार्य राखी शर्मा, आशा चावला, संतोष दुआ, अनु चावला, सुरभि दुआ और प्रिया कपूर ने पोस्टर जारी कर प्राइमरी एजुकेशन के क्षेत्र में अपने न्यू विजन और मिशन को पत्रकारों से साझा किया।
‘हाउ टू लर्न’ पर करेंगे फोकस
निदेशक मयंक दुआ ने बताया कि हम लोग ‘व्हाट टू लर्न’ के बजाय ‘हाउ टू लर्न’ पर फोकस करेंगे। इससे बच्चों में विषय को बेहतर सीखने-समझने और हर टॉपिक को याद रखने की क्षमता का विकास होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल में पढ़ाई ‘शिक्षक केंद्रित’ के बजाय ‘छात्र केंद्रित’ होगी।
यही नहीं सर्वोत्तम शिक्षा के लिए टीचर्स की सेमिनार के साथ-साथ पेरेंट्स की सेमिनार भी समय-समय पर करवाई जाएंगी।
हर दिन मिलेंगी ह्यूमन वैल्यूज
निदेशक रविकांत चावला ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई बेशक अंग्रेजी माध्यम में होगी लेकिन हर बच्चे को भारतीय संस्कारों और ह्यूमन वैल्यूज से जोड़ने की दैनिक गतिविधि जारी रहेगी।
लर्निंग होगी स्ट्रेस फ्री
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती राखी शर्मा ने बताया कि अध्यापन कार्य कंसेप्ट बेस होगा लेकिन बच्चे केवल किताबें पढ़कर नहीं, बल्कि व्यवहार में उतार कर और अनुभव करके सीखेंगे। अध्ययन और अध्यापन का माहौल पूरी तरह तनाव मुक्त होगा। फ्राइडे होमवर्क फ्री रहेगा। सेटरडे को पढ़ाई के बजाय को- करिकुलर एक्टिविटीज होंगी।
उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चे को अलग से ट्यूशन की आवश्यकता नहीं रहेगी। पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए हर शनिवार को रेमेडियल क्लासेस का प्रबंध रहेगा।