जनपद बस्ती मे कप्तानगंज और हर्रैया दो विधानसभाओ के बीच बसा हड़ही बजार कि सडक गडही मे हुयी तब्दील जिम्मेदारीयो से जिम्मेदार हो रहे बेखबर
बस्ती हड़ही बजार । सड़कों पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे हादसे का सबब बन रहे हैं। सड़क पर जमे जमाये पानी के कारण न केवल हादसे हो रहे हैं बल्कि वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है और चालिस मिनट के रास्ते में एक घंटे का समय लग रहा है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग और जनप्रतिनिधि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं
विभाग की लापरवाही कहें या फिर उदासीनता हड़ही -कप्तानगंज मार्ग पर महादेवा गांव से लेकर हर्रैया कप्तानगंज मार्ग तक महसूस नहीं होता है कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क बनी है। जहां वाहन एक गड्ढे से बचाने के प्रयास में दूसरे गड्ढ़े में चले जाते हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल लब्दहा और आसपास के क्षेत्रों में जाने वाले मार्गों का है। हड़ही कप्तानगंज मार्ग पर सड़क में बने गहरे-गहरे गड्ढे लगातार हादसे का सबब बन रहे हैं।
जिससे आए दिन बाइक सवार और बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते इन गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है। अत्यधिक वाहनों के आवागमन के साथ ही इन गड्ढों से गर्मियो मे तो धूल उड़ती है जिससे धुंध छा जाने के कारण पीछे चलने वाले वाहनों को सामने वाला वाहन और गहरे गड्ढे दिखाई नहीं देते।और बर्षात मे बर्षात मे लबालब पानी भरने से मार्ग पर घटना घटित होने का माहौल बना रहता है ऐसा नहीं है कि सामाजिक संगठन या फिर लोगों ने सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग नही की है।लेकिन विभाग शासन से धन आवंटन का रोना रोता है।