पुत्र का अंतिम संस्कार करके लौटे पिता रामदास की मौत से परिवार में टूटा दुःखो का पहाड

संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के कंसापुर गांव निवासी अंशू दुबे उम्र 27, वर्ष पुत्र रामदास दुबे की अत्यधिक गर्मी के चलते मौत हो गई है हीट वेव के चपेट में आए किसान की उपचार के दौरान मौत हुई थी
इकलौते पुत्र की मौत से घर का चिराग बुझ गया परिजन बेहाल है।अंशू का अंतिम संस्कार यमुना यमुना नदी तट पर करके घर लौटे पिता की हालत बिगड़ गई और तपिश के कारण रामदास दुबे उम्र 62 वर्ष की भी मौत हो गई , दो घटनाओं से परिवार में कोहराम मचा है
रामदास दुबे साधारण किसान है इनके एक लडका तीन लड़कियां थी लड़कियों की शादी हो गई है पुत्र अंशू की शादी अभी नहीं हुई थीं।
अंशू घर में ही रहते थे और खेती किसानी में पिता का सहयोग करते थे अंशू को
एक दिन पहले लू लगने से बुखार आया था जिसकी वजह से शरीर में दर्द कि शिकायत को लेकर घरेलू उपचार किया गया तो तबियत में सुधार हो गया था शाम को घर के बाहर चारपाई में सो रहे थे जब चाय पीने के लिए आवाज लगाई गई तो कोई आहट नहीं मिली तब बहन पूजा नजदीक से जाकर देखा तो अंशू मृत अवस्था में पड़े थे। घटना को लेकर परिजन बेसुध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here