ग्राम प्रधान की मिलीभगत से सफाई कर्मी नहीं करते अपना कार्य गांव में लगा गंदगी का अंबार
नालिया हुई भ्रष्ट रास्ते में हो रहा जलभराव सफाई कर्मी अपने कार्य में हुए लापरवाह स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते दिखें सफाई कर्मी
कौशाम्बी__ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी के ग्रह जनपद कौशाम्बी के सिराथू ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधवामई में गंदगी का अंबार लगा सफाई कर्मी अभी भी सफाई करने के लिए नहीं आते जिस कारण गांव में कूड़े करकट का ढेर देखने को मिलता है वहीं पर गांव की पानी निकासी की गंभीर समस्या है नालियों में कूड़ा करकट भर जाने से भ्रष्ट हो चुकी हैं नालिया वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि इस विषय में ब्लॉक अधिकारियों और पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान ने चुप्पी साध रखी है वहीं इस मामले में जिला अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्राम प्रधान फर्जी कार्य दिखाकर सरकारी खजाना लूटने में बाज नहीं आ रहे हैं