खागा/फतेहपुर, पढ़ेंगी बेटियां और आगे बढ़ेंगीं बेटियां जैसे नारे अब सिर्फ नारे नहीं हैं, बेटियां इसे चरितार्थ भी कर रही हैं। हथगाम ब्लाक के मउपारा गांव में शिवानी शर्मा ने जल्द विदाई का आग्रह कर रहे बरातियों को तब चौंका दिया जब उसने कहा कि-पहले मै परीक्षा दूंगी, उसके बाद ही विदाई होगी। फिर वह परीक्षा देने गई। गाजीपुर मजरे बहादुरपुर से मउपारा हथगाम गांव की दूरी लगभग 45 किमी. हैं जहां से बरात आई थी। मंगलवार को शिवानी का विवाह था। बुधवार को उसकी विदाई होनी थी। बुधवार को सुबह फेरों की रस्म संपन्न होने के बाद बराती जल्द विदाई का आग्रह करने लगे लेकिन दुल्हन की बोर्ड की परीक्षा होने के चलते बारातियों को भेज दिया गया और दूल्हा दुल्हन को रोक लिया गया।