ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बिंदकी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
औंग
जनपद के बिंदकी तहसील के औंग थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में सार्वजनिक बने नाले को जेसीबी मशीन से तोड़कर उसे पूर दिया गया है वहीं ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाते उप जिला अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया है कि गांव में बने 35 वर्ष पुराना नाला जिससे कि पूरे गांव का पानी व पधारा समेत बंबा का पानी व इस नाले से प्रवाहित किया जाता है वही गंदे नाले का पानी नाल टूट जाने के कारण लोगों के घरों में भर जाता है व गांव में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है जिसे गांव के ही रहने वाले दबंग नागेंद्र सिंह व ओम सिंह ने तोड़ कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है।पूरे गांव में पानी निकलने की समस्या उत्पन्न हो रही है।जिसमे गांव में रोष है।