राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार पत्र
खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
रिपोर्टर _अरूण सिंह चन्देल
पाई
सम्पर्क सूत्र
91199 86252
आज धाता ब्लॉक में आदरणीय श्री राजू भैया ब्लाक प्रमुख जी कार्यकाल में ब्लाक का लोकार्पण किया। जिसमें ब्लाक के अंदर इंटरलॉकिंग रोड का कार्य करवाया। और वहा अनेक तरह के कार्यों की बढ़ाई की गई। जिसमें सभी पदाधिकारी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। और सभी बूढ़े बुजुर्गो और महिलाओं की मदद का हाथ बढ़ाया। और विकलांग आवास योजना का भी अभियान चलाया। और मुख्यमंत्री आवास की ऑनलाइन कार्य करवाया। जिस मौजूदगी में ग्राम पाई के बीडीसी राम सिंह पाल और बेनी प्रसाद दिवेदी, अरुण सिंह चंदेल, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला जी, धर्मेंद्र सिंह चंदेल, सोहन लाल गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार पत्र
खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
रिपोर्टर _अरूण सिंह चन्देल
पाई
सम्पर्क सूत्र
91199 86252