प्रधान द्वारा खोदवाया गया गड्ढा दे रहा मौत को दावत अबतक चार बच्चों की जा चुकी जान
खखरेरु फतेहपुर विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले पौली ग्राम सभा में पूरब गुहार मुहल्ले में पानी की निकासी न होने के कारण कीचड़ युक्त गन्दा पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों व नमाजियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि यहीं पर ग्राम प्रधान नफीस अहमद द्वारा लगभग एक वर्ष पहले धरम पाल कल्लू सुरेश व पाण्डेय के घर के सामने गड्ढा खुदवाया गया है जिसे आज तक नहीं पुरवाया गया है पानी की निकासी न होने के कारण इस गड्ढे में व रमेश के घर के सामने से मो०असलम मो०अनीस व रसूल अहमद के घर के सामने कीचड़ युक्त गन्दा पानी भरा रहता है यह गांव का मुख्य रास्ता है इसी से होकर नमाजिए व बाजार आने जाने वाले लोग निकलते हैं व इसी रास्ते में फिसल कर गिर जाते हैं जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं व चोटहिल हो जाते हैं उमेश झुरई गफ्फार हसन आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रधान द्वारा खोदे गए गड्ढे में चार लड़के डूब कर मर गये हैं फिर भी जिम्मेदार लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि कई बार जिम्मेदार लोगों को इस समस्या के विषय में अवगत करवाया गया है आस पास की नालियां चोक हो गयी है जिससे कीचड़ युक्त गन्दा पानी भरा रहता है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है व डेंगू मलेरिया टायफाइड उल्टी दस्त आदि बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी अजय तिवारी से बात करने पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा जल भराव की अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है यदि इस सम्बन्ध में कोई जानकारी पत्र मिलता है तो तुरन्त ही जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी