खागा/फतेहपुर जनपद की खागा तहसील क्षेत्र की विजयी पुर ब्लाक की पुरोधा सरजमीं उमरा भोगलपुर गाँव में नंदलाल यादव कैदी जी की प्रतिमा पर सभी लोगों ने पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन चढ़ाए नमन करते हुए उनके पुत्र भालचंद्र ने कार्यकारिणी की घोषणा की साथ ही विगत वर्षों की भांति 8अप्रैल को होने वाले दो दिवसीय कवि सम्मेलन और संस्कृति कार्यक्रम मे प्रस्तुति के आयोजन कीआगामी कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा बनाई जहां पर भालचंद्र, ब्रजमोहन पाण्डेय व मुख्य अतिथि गणमान्य व्यक्ति कवि श्रोता महिलाएं पुरुष क्षेत्रीय लोग तथा दूर-दूर से आए हुए सभी विद्वान आदि लोगों ने कार्यकारिणी गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें डॉक्टर बृज मोहन पांडेय प्रवक्ताअखिलेश शुक्ला डाक्टर मलखान जी दिनेश यादव कवि प्राचार्य कमलेश सिंह ज्ञानेंद्र सिंह, चेतना यादव, संध्या यादव संगीतज्ञ , रूप नारायण शर्मा आदि उपस्थित रहे,।