आगरा- ताज महोत्सव शिल्पग्राम में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तपोषित इकाईयों द्वारा निर्मित उत्पादों की स्टॉल लगाई गई हैं। बोर्ड के मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री अरुण प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल द्वारा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री ओ0पी0 चक के साथ बोर्ड द्वारा वित्तपोषित इकाइयों का अवलोकन किया गया। मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री अरुण प्रकाश व जिलाधिकारी आगरा श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा स्टॉल्स से उत्पादों की खरीददारी की गई। ताजमहोत्सव में आयोजित फैशन शो में परफॉर्म करने वाली मॉडल्स को मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री अरुण प्रकाश व जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए। मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आगरा श्री ओ पी चक की खादी बोर्ड द्वारा वित्तपोषित इकाइयों को ताजमहोत्सव में लगवाने व उनके द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की बिक्री के लिए प्रशंसा की गई।