फतेहपुर
स्कूल परिसर में राधा कृष्ण की झांकी ने आये अतिथियों का मन मोहा।
फतेहपुर जनपद के बिंदकी नगर में स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में एक बार फिर बहुत ही जोश एवं उत्साह के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें साथ ही साथ नगर की जनता के लिए स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा साहू जी,विद्यालय हेडमिस्ट्रेस श्रीमती उर्वशी पांडेय जी एवं फतेहपुर हेड मास्टर श्री सीजो वर्गीज जी द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मशाल जलाकर मार्च पास्ट करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अनेकों पुरस्कार प्राप्त किए।
विद्यालय हेड मिस्ट्रेस उर्वशी पांडेय जी ने जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुरिया सदैव इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा इस प्रकार के आयोजनों से सिर्फ बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा ही नहीं बल्कि माता-पिता और बच्चों के बीच के संबंध भी मजबूत होते हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हैं।
विद्यालय परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले,खेल,खानों के स्टॉल भी लगाए गए।
कार्यक्रम का समापन अजय कालिका झांकी ग्रुप कानपुर के मशहूर कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण द्वारा फूलों की होली एवं गुलाल खेल कर किया गया। इस मौके पर सौरभ द्विवेदी,शोभित गुप्ता,स्मृति शर्मा,तनिष्का कश्यप सहित समस्त जयपुरिया स्टाफ शामिल रहा।