फतेहपुर…जीनियस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में कस्बा बकेवर के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल प्रांगण में पत्रकारिता एक मिशन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई एवं कई पत्रकारों व समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

पत्रकार समारोह में उपजिलाधिकारी बिंदकी श्रीमती अंजू वर्मा ने कहाकि आंचलिक पत्रकारिता से उन्हें बहुत ही सहयोग मिलता है! तमाम वह जानकारियां जो प्रशासन तक सहज ही नहीं पहुंच पाती हैं! उन्हें आंचलिक पत्रकारों द्वारा उनके संज्ञान में अखबार के माध्यम से लाया जाता है।जीनियस प्रेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रविंद्र त्रिपाठी ने कहाकि वह चाहते हैं! कि शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जाए! जिससे आंचलिक पत्रकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। वक्ताओं ने पत्रकारिता और उनके सामने उपस्थित चुनौतियों पर प्रमुखता से चर्चा की गई! और कहा कि क्षेत्रीय पत्रकारों के कल्याण में हुई शासन और प्रशासन को योजनाएं चलानी चाहिए ! जिससे कि वह अभाव के शिकार न हो। जीनियस प्रेस एसोसिएशन फतेहपुर के संरक्षक अरुण द्विवेदी ने कहा कि वास्तव में जो पत्रकार हैं वह पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लेता है! लेकिन मालिकानों ने आज इसे एक उद्योग का रूप दे दिया है! जिससे पत्रकारिता अपने लक्ष्य से भटकती सी नजर आ रही है।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोहा।

इस मौके पर कई पत्रकारों और समाजसेवियों के साथ ही अतिथियों का स्वागत व सम्मान मोमेंटो प्रतीक चिन्ह डायरी व पेन देकर किया गया
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा,संजय श्रीवास्तव मैनेजर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, डॉ० आशा शर्मा,गीता यादव, ऊषा यादव प्रधानाचार्या चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल,अंतरराष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ( दिल्ली ), अंतरराष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव सन्नो खान ( दिल्ली ), तसलीमा रहीस ( एंकर कानपुर ),शशि गौतम ( लखनऊ )जीनियस प्रेस एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रवीन्द्र त्रिपाठी,अमरदीप त्रिपाठी ( जिलाध्यक्ष ),अमजद खान,अरुण द्विवेदी,घनश्याम शुक्ला,मोहसिन,शेखर सिद्दीकी, साहिद अंसारी,ललित प्रसाद,जादूगर अरविन्द कुशवाहा,महेन्द्र सिंह कछवाहा,सन्तोष शुक्ला,कुलदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here