कौशाम्बी/सिराथू तहसील के विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन उदिहीन बुजुर्ग में युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेल कूद का आयोजन हुआ जिसमें सिराथु विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत में बालक/बालिका ने बढ चढ़ कर समस्त विधाओ में भाग लिया 100मीटर बालक वर्ग में मोहम्मद कलीम प्रथम स्नेहा केसरवानी 100मी बालिका वर्ग प्रथम बालक वर्ग कबड्डी में जलालपुर टेंगई विजेता सेलरहा पूरबउप विजेता बालिका वर्ग में विट्ठल भाई पटेल इ कालेज उदिहीन बुजुर्ग विजेता टेंगई उपविजेता बॉलीबॉल में जलालपुर विजेता टेंगई उपविजेता रही प्रतियोगिता का सुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के द्वारा हुआ और समापन छेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया साथ मे प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित बालक /बालिका को अधिक से अधिक युवा विभाग से जोड़ कर ग्रामीण की छुप प्रतिभाओ को लेकर विकास खंड से लेकर प्रदेश स्तर तक ले जाने का कार्य कर रही है जिन ग्राम पंचायत में युवक/महिला मंगल दल का गठन नही हुआ है उसका गठन कर के युवाओं को खेल से जोड़ने का कार्य कर रही हैं ब्लॉक कमांडर इंदल कुमार अध्यक्ष युवक मंगल दल मोहन लाल गौतम कोच दीपक कुमार मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here