थाना क्षेत्र के निवासी मंजू देवी गांव बड़ा इस्माइलपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी की मूल निवासी हूं या घटना लगभग 5:00 बजे शाम की है मेरी उम्र 55 वर्ष की है मेरे गांव के मनोज सूत रुचि वह अनीता मुझे पुरानी दुश्मनी को लेकर आज मुझे भद्दी भद्दी गाली देने लगी और कहने लगी कि अपने छत का पानी तुम्हारी तरफ ही गिरा दूंगी अगर ज्यादा बोलोगी तो जान से मार दूंगी हमें किसी का कोई डर नहीं मेरे बोलने व रोकने पर भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारपीट करने लगी मेरे शरीर में वह पैर में काफी गंभीर चोटे आई हैं मेरी मां व लड़की के साथ कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार यही लोग होगे अतः मैं थाने सूचना देने आई हूं मेरे साथ उचित न्याय किया जाए और उन लोगों को सजा दी जाए