खागा (फतेहपुर)सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सीडीओ सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों की आई लगभग पांच दर्जन शिकायतों का मौके पर लगभग आधा दर्जन प्रार्थना पत्रों का गम्भीरता से लेकर निस्तारण किया गया। और शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी फरियादियों की शिकायतों को निस्तारित करते हुए सी डी ओ सत्य प्रकाश ने बताया कि फरियादियों की कुल 56 शिकायती पत्र प्राप्त किए गए हैं। जिसमें से मौके पर गम्भीरता से लेते हुए छः प्रार्थना पत्रों को निस्तारित किया गया है। और इन्होंने बताया कि शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपकर तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिया गया है।तथा इन्होंने बताया कि लाम्बित शिकायतों को टीम गठित कर जांचोपरांत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर सी डी ओ सत्य प्रकाश, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार ईवेंद्र कुमार तिवारी,नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व तहसील राजस्व कर्मी मौजूद रहे।