संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल मोहल्ले में इन दिनों आवारा कुत्तों ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। दरअसल नगर में घूम रहे आवारा कुत्तों का आतंक है, जो लोगों के पीछे दौड़कर उन्हें काट रहे हैं। दो दिन के भीतर कुत्तों ने 3 पुरुषों और 15 भेड़ों, 3 बकरियों को काटकर घायल कर दिया है। जिनमें से 3 पुरुष सूरजपाल, पप्पू, करन व पतराखन पाल की 10 भेड़, मडराखन पाल की 5 भेड़, सोनू वर्मा की 2 बकरियां, बरकत अली की 1 बकरी को काटकर घायल कर दिया है। सभी पशु पालक अपने अपने जानवरों को जंगल में चराने गए थे। पीजिससे भेड़ और बकरी पालकों में दहशत व्याप्त है। कुत्ते के हमले से घायल सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर में भर्ती कराया गया। जहां पर उन्हें पट्टी- मरहम करते हुए रैबीज का टीका लगाया गया।

वहीं एक ओर आवारा कुत्तों के आतंक से नगर पंचायत वासियों के लोगों में डर है। वहीं दूसरी ओर पीने के लिए पानी घर के बाहर लगे हैंडपंपों, कुओं से महिलाओं को पानी लेने घर से निकलकर जाने की मजबूरी है। नगर पंचायत वासियों समेत ब्लॉक मुख्यालय और क्षेत्र की बड़ी थोक – फुटकर की दुकानें, सब्जी मंडी होने के कारण क्षेत्रीय लोगों में भी डर बना हुआ है। ऐसे वक्त में आवारा कुत्ते दौड़कर महिलाओं, स्कूली बच्चों, बाजार जाने वाले राहगीरों को शिकार बनाते हैं। वहीं घर के बाहर खेल रहे बच्चों को भी दौड़ते हैं। इस कारण घर से बाहर निकलने पर लोगों को डंडा लेकर चलना पड़ता है।

वहीं ग्रामीण ब्रजमोहन, झल्लर, सोनू सहित घायलों ने बताया कि उन्होंने गांव में आवारा कुत्तों के आतंक की जानकारी लिखित में वन विभाग के अधिकारियों को दिया है। जिसमें उनसे आवारा कुत्तों से लोगों को बचाने के लिए उचित निराकरण की मांग रखी गई है। आवारा कुत्तों को पकड़कर ले जाने से ग्रामीणों का बचाव हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here