बाराबंकी, बीते 24 घंटे से लापता युवक का शव शनिवार को सरसों के खेत में मिला। इसकी सूचना पर हडकंप मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए। पुलिस को सूचना दी। इस पर युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया।
मामला मोहमदपुर खाला थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी दिनेश का बेटा नीरज 21शुक्रवार से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान उसका शव शनिवार की सुबह गांव के बाहर कल्लू नवाब के खेत में मिला। इसकी सूचना पर घर में कोहराम मच गया। एएसपी उत्तरी चिरंजीवी सिन्हा ने बताया कि युवक का शव खेत में मिला है। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कारवाई की जाएगी।