खखरेरू फतेहपुर , क्षेत्र के सैदपुर भुरुही गांव के पास बड़ी नहर में दोपहर लगभग 1बजे क्षेत्र के
लोगों ने तैरते हुए देखा ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा एक अज्ञात शव बड़ी नहर में तैरते हुए देखा तथा पुलिस को तुरन्त ही सूचना दे दी लाश को देख लोगों ने तरह तरह की आशंकाएं भी जताई जा रहीं थी वही कुछ लोगों के द्वारा चर्चा हो रही थी कि कहीं किसी ने दुश्मनीवस मारकर तो नहर में नहीं फेंक दिया है वही कुछ लोगों का कहना रहा कि मरका नाव हादसा का तो ब्यक्ति नहीं है वैसे लाश कई दिनों की हो गयी है लाश सड़ गयी है तथा लाश से बहुत ज्यादा दुर्गन्ध आती है शव की शिनाख्त न होने पर स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है