खास खबर किशनपुर
बिजली से परेसान किसानों ने रविवार को
खेमकरनपुर गांव में सड़क किनारे बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ,चक्का जाम कर दिया।
सूचना पर पहुँचे पुलिस प्रशासन ने किसानो को समझाते हुए धरना समाप्त करवाया।
मौके पर कृष्णपाल सिह सेंगर, ओमनाथ सिह सेंगर, विनय सिह देवेंद्र सिंह व आधा सैकड़ा किसान मौजूद रहे।