फतेहपुर जनपद में गोपालपुर गौरा गांव में चैत महीने में मेले में गाने बाजे के साथ श्रद्धालु भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से जवारे व झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जो शनिवार को चैत मास के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन को सुबह आशा माता मंदिर में भक्तों द्वारा हवन पूजन किया गया इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाने बाजे के साथ महिलाओं व कन्याओं ने सिर पर जवारे रखकर एवं नव युवकों ने जय माता दी के जयघोष के साथ अपने गले में लोहे की नुकीली सांग चुप होकर भव्य शोभायात्रा निकाली जो गांव के विभिन्न गली से गुजरते हुए मां आशा देवी के मंदिर तक जवारे के साथ चल रहे लोगों को मस्ती के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया कही वर्षों से पुराने चलते आ रही इस मेले का अयोजन फतेहपुर जनपद का इतिहास बन चुका है इसमें मेले के कमेटी वर्तमान प्रधान पुत्र प्रतिनिधि नसीम खान शिवप्रसाद प्रजापति रामासरे प्रजापति उमेश यादव रणदीर यादव लल्लू प्रजापति राजेश महेश यादव राजबाबू सिपाही लाल दुली चंद्र लाखन गोविंद कुटार विक्रम हीरालाल रामौतार प्रजापति यादव आदि कमेटी अध्यक्ष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here