कौशाम्बी
घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस, समझा-बुझाकर खत्म कराया चक्का जाम । पावर हाउस जाकर बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली चालू कराने की लिए थाना प्रभारी/ सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने दिए निर्देश । क्षेत्राधिकारी ने लोगों से कहा यदि किया गया फिर से चक्का जाम तो उपद्रियो के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही । उन्होंने कहा चक्का जाम करना कानूनन अपराध है , यदि है कोई समस्या तो संबंधित अधिकारी से मिलकर रखे अपनी बात ।