फतेहपुर। हाल ही में संपन्न हुए सामान्य विधानसभा चुनाव में हुसेनगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी की महिला उम्मीदवार ऊषा मौर्या को सर्वाधिक मतों से विजयी घोषित होने के बाद सभी राजनैतिक दल बूथवार अपनी हार – जीत की समीक्षा करने में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की विधायक ऊषा मौर्या को जिताने में मोहम्मदपुर गौंती निवासी सपा नेता एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष सलमान अहमद की महती भूमिका सामने नजर आई है जिसमें सलमान अहमद ने न केवल अपने ग्राम सभा की पोलिंग जिताई है बल्कि चुनाव संचालन में काफी मेहनत भी की थी। बताते चलें कि मोहम्मदपुर गौंती ग्राम सभा हुसेनगंज विधानसभा के अंतर्गत आने वाली बड़ी ग्रामसभाओं में से एक है साथ ही मुस्लिम बाहुल्य भी है जोकि इस विधानसभा सीट पर किसी भी प्रत्याशी को जिताने की बड़ी भूमिका निभाती है ऐसे में उक्त ग्रामसभा में सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को भारी तादाद में मत पाना कहीं न कहीं सलमान अहमद का कद बढ़ाता नजर आ रहा है। वैसे तो नतीजों के दौरान सपा विधायक ऊषा मौर्या को पहले चरण में ही भिठौरा ब्लॉक से बढ़त मिलती चली आयी जोकि अनवरत जारी रही और आखिरी चरण तक सपा प्रत्याशी को जीत के शिखर पर पहुंचाने का काम किया था।
अगर मोहम्मदपुर गौंती ग्रामसभा की बात करें तो बूथ संख्या 326 पर कुल पड़े 628 वोट में से सर्वाधिक सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को 506 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 62 एवं बसपा को 43 वोट ही मिल सकें। वहीं बूथ संख्या 327 पर कुल 582 वोट पड़ा था जिसमें भी सर्वाधिक सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को 263 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 113 एवं बसपा को 187 वोट ही मिल सकें। इसी क्रम में बूथ संख्या 328 पर सर्वाधिक सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को 225 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 120 एवं बसपा को 105 वोट ही मिल सकें वहीं बूथ संख्या 328 (A) पर भाजपा प्रत्याशी रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भइया को सर्वाधिक 115 मत प्राप्त हुए तो सपा को 105 एवं बसपा को 20 मत से ही संतोष करना पड़ा।
बूथ संख्या 329 पर कुल 557 वोट पड़ा था जिसमें भी सर्वाधिक सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को 471 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 58 एवं बसपा को 21 वोट ही मिल सकें।
बूथ संख्या 330 पर कुल 583 वोट पड़ा था जिसमें भी सर्वाधिक सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को 432 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 129 एवं बसपा को 12 वोट ही मिल सकें।
बूथ संख्या 331 पर कुल 386 वोट पड़ा था जिसमें भी सर्वाधिक सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को 193 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 130 एवं बसपा को 51 वोट ही मिल सकें।
बूथ संख्या 332 पर कुल 285 वोट पड़ा था जिसमें भी सर्वाधिक सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को 218 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 46 एवं बसपा को 15 वोट ही मिल सकें।
वहीं दवतपुर में बने पोलिंग स्टेशनों के आंकड़ों के अनुसार बूथ संख्या 333 पर कुल 677 वोट पड़ा था जिसमें भी सर्वाधिक सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को 417 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 143 एवं बसपा को 101 वोट ही मिल सकें।
बूथ संख्या 334 पर कुल 646 वोट पड़ा था जिसमें भी सर्वाधिक सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को 400 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 173 एवं बसपा को 55 वोट ही मिल सकें।

उपरोक्त आंकड़ों के अनुसार मोहम्मदपुर गौंती ग्रामसभा के अंतर्गत मोहम्मदपुर गौंती व दवतपुर के 10 बूथों पर कुल 5088 मतदान हुआ था जिसमें से सर्वाधिक 3230 वोट सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या को मिले जिसका वोट प्रतिशत 63.48 है। वहीं भाजपा प्रत्याशी को कुल 1089 वोट ही मिल सके जिसका वोट प्रतिशत 21.40 है तो बसपा प्रत्याशी फ़रीद अहमद को मुस्लिम समाज ने नकारते हुए बसपा का दलित वोट पाकर भी सबसे कम 610 वोट ही मिल सका जिनका वोट प्रतिशत 11.98 रहा।

उक्त आंकड़ो से साफ दर्शाता है कि सपा नेता सलमान अहमद का कद पार्टी व विधायक की नजर में बड़ा है और पार्टी में कद बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।

1 COMMENT

  1. Salman Ahmed ek saaf chavi wale shikshit yuva neta hai. Ji ka koi criminal history nahi hai. SP ko aise he log aage lane chahiye aur zimmedari deni chahiye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here