दो दिवसीय ड़़डिया का कार्यक्रम आयोजन किया गया जैन धर्मशाला
इटावा -श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा पर नवरात्रि के उपलक्ष्य मे पहली बार महिलाओं द्वारा दो दिवसीय डंडिया का क्रार्यक्रम का आयोजन किया सांयकाल श्रीजी की महाआरती भक्ति नृत्य के साथ की गई इसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे कार्यक्रम संयोजक संजू जैन ठेकेदार एवं महेश चन्द्र रपरिया के सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक ड्रेस में डांडिया प्रस्तुत किया। जैन समाज की महिलाओं द्वारा डांडिया उत्सव मनाया गया जिसमें सभी जगह के महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।शिल्पी जैन, शालिनी जैन,ज्योति जैन, रश्मि जैन भावना जैन,अमिता जैन, एवं संगीता जैन ने डांडिया में सहयोग किया। संगीता जैन, शिल्पी जैन और शालिनी जैन ने मंच संचालन किया दूसरे दिन सभी कार्यकर्ताओं ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी महिलाओ और बच्चों को पुरस्कार वितरण किये गए महिलाएं मंडल सभी महिलाएं मौजूद रही।