खागाः फसल अवशेषों के महत्व हेतु एवं प्रबन्धन विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण व गोष्ठी का आयोजन गुरूवार को ऐरायां विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया गया। गोष्ठी में फसल की अधिक पैदावार लेने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने खेती करने के तौर-तरीके बताए। वहीं किसानांे को आय बढ़ाने की जानकारी दी गई। गोष्ठी के दौरान विभिन्न विभागों की द्धारा प्रदर्शनी लगाई गई। खरीफ गोष्ठी व किसान मेले में कृषि वैज्ञानिक सुमन लता, जितेंद्र सिंह कृषि वैज्ञानिक कानपुर, भूमि संरक्षण अधिकारी बबलू कुमार, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन सलाहकार कुंवर सिंह गंगवार, पूर्व प्रवक्ता चंद्रशेखर आजाद डा. शिवमंगल सिंह, मृदा भूमि संरक्षण प्रयोगशाला फतेहपुर प्रेम लाल पाल आदि लोगों ने गोष्ठी में आए हुए किसानों को धान गेंहू, उरद, मूंग, गेंहू, सरसों, चना, मटर सहित तमाम फसलों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कृषि बीज भंडार प्रभारी कृष्ण कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ लाल सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, अमरीश सिंह भदौरिया, डा. वीके विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here