फतेहपुर ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपनी तपनी गांव निवासी गायत्री पत्नी कल्लू ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र भेजते हुये बताया कि पीड़ित के गांव के राधेश्याम व झालर पांडे पुत्र बुददी पांडे ने पीड़िता के घर पर दिनांक 2 जून सन 2023 को समय करीब 5:00 बजे दिन को ईट पत्थर से पथराव कर दिया जिसमें पीड़िता के पुत्र व पीड़िता को ईट लगने के कारण गंभीर चोटें आई हैं राधेश्याम का लड़का ननहू उम्र करीब 17 वर्ष जो पीड़िता के घर पर चलाया है जिसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाए वहीं पीड़िता ने बताया कि राधेश्याम ने शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम घर को ना छोड़ा तो तुझे वह तेरे पति कल्लू को जान से मरवा देंगे घर पर कब्जा कर लेंगे अभी तो तेरे दरवाजे में ताला बंद किए और सहन की जमीन पर दीवाल खाली जमीन पर उठा लिए हैं कब्जा कर लिए मेरा नाम दान का पाइप तोड़ दिया है एवं शौचालय सरकारी जो बनी हुई है उसका पाइप तो दिया है जबकि नाली खरंजा बना है खरीदा पार करके मेरी जमीन सहन की 20 फीट की थी जो कि राधेश्याम उसके पुत्र ने जबरन कब्जा कर लिया है वहीं पीड़िता ने बताया कि ललिता अपने पति के साथ थाने रिपोर्ट लिखाने गई हुई थी उल्टा पुलिस निष्पक्ष को शाम तक बैठा रखी और उपरोक्त लोग खाने नहीं आए उपरोक्त लोग अपने घर पर रहकर मिस्त्री लेबर लगाकर पीड़ित के दरवाजे पर दीवार खड़ी कर दी है जिस कारण पीड़िता का दरवाजा पूरी तरह से बंद हो गया है पीड़ित ने कई बार सक्षम अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया है परंतु आज तक न्याय नहीं मिल सकता है पीड़िता ने बताया कि शहर की जमीन पर उपरोक्त लेखपाल व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से पीड़िता के दरवाजे से दीवार खड़ी की गई है जिस मामले में लेखपाल ने कोई कार्यवाही नहीं की है और उपरोक्त पक्ष से मिलकर सहन की जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं