प्रयागराज
20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित होगा बज़्म ए विरासत,
इसमें साहित्य जगत से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां मौजूद रहेंगी,
बज़्म ए विरासत के आयोजन से बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया भी जुड़े हैं,
उन्होंने बज़्म ए विरासत को महाकुंभ का कर्टन रेजर बताया है,
पंडित हरिप्रसाद चौरसिया बज़्म ए विरासत का उद्घाटन करेंगे,
इसमें प्रयागराज की लंतरानी, जाने-माने कॉमेडियन संदीप शर्मा की स्टैंड अप कॉमेडी होगी,
अनिरुद्ध वर्मा के साथ लाइव कंसर्ट के साथ ही कुमुद मिश्रा का नाटक “पुराने चावल” का मंचन किया जाएगा,
जबकि दूसरे दिन 21 दिसंबर को जानी-मानी गायिका शुभा मुद्गल अपने सुरों का जादू बिखेरेंगी,
फिल्मकार सुधीर मिश्रा, नंदिता दास, उदय प्रकाश अनुराग कश्यप और कौसर मुनीर के साथ फिल्मों पर फरीद और निखत काजमी की याद में परिचर्चा होगी,
इलाहाबाद इन लिटरेचर विषय पर भी विद्वान अपनी राय रखेंगे,
दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन मुशायरा और कवि सम्मेलन से होगा,
जिसमें जाने-माने शायर वसीम बरेलवी, पॉपुलर मेरठी,राजेश रेड्डी,अजहर इकबाल, संपत सरल, विनोद श्रीवास्तव,शाहिद अंजुम, फैयाज फारूकी और यश मालवीय अपने कलाम और कविताएं पेश करेंगे,,
तीसरे और अंतिम दिन जाने-माने शायर फिराक गोरखपुरी पर परिचर्चा होगी,
बॉलीवुड कलाकारों की श्रृंखला में जाने-माने कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अली फजल, तिग्मांशु धूलिया और संजय मिश्रा लोगों से रूबरू होंगे,
बज़्म ए विरासत का समापन किशोर सोढ़ा और उनकी टीम की ओर से आरडी बर्मन नाइट के जरिए किया जाएगा।