अझुवा कौशाम्बी नगर पंचायत अझुवा वार्ड नं 12 नयानगर निवासी डॉ भोला नाथ राजपूत के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने 80 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए हैं सुबह जानकारी पर परिजनों की सूचना पर चौकी इंचार्ज अझुवा गौरव त्रिवेदी मामले की छानबीन में जुट गए है चौकी इंचार्ज ने बताया कि पीड़ित के अनुसार छोटे बॉक्स में रखे रुपए लेकर चोर चंपत हुए हैं जबकि बगल में रखा हुआ रुपया चोरों ने हाथ नहीं लगाया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही इस चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। लेकिन क्षेत्र में पहले भी कई बड़ी-बड़ी चोरियां हो चुकी हैं बरसों बीत जाने के बाद भी पूर्व की चोरियों का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है।_