मौनी आश्रम में चल रहे रामचरितमानस के अखंड पाठ एवं भंडारा के निमंत्रण में गए बुजुर्ग संत कि सूखे कुंआ में भोर पहर गिरने से मौत हो गई है पुजारी की मौत से परिजन बेहाल है गमगीन माहौल में भंडारा निपटाया गया
असोथर थाना क्षेत्र के खैदीपुर मजरे सेमरी निवासी चन्द्रपाल बाबा उम्र करीब 85 वर्ष कि छीतमपुर गांव के बाहर नहर किनारे स्थित मौनी बाबा कि कुटी के कुंआ में गिरने से मौत हो गयी हैं कुआं सूखा है और
गैस बनी हुई है असोथर पुलिस दमकल कि मदद से शव को कुआं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मृतक मौनी बाबा के आश्रम में भंडारा खाने गए थे चंद्रपाल बाबा के चार पुत्र थे तीन लड़कों और पत्नी कि मौत हो गयी है एक पुत्र श्याम लोधी घर में खेती किसानी करते है उसी के साथ चंद्रपाल बाबा रहते थे कल सोमवार को मौनी बाबा के आश्रम में अखंड रामायण और भंडारा के निमंत्रण में पुजारी रामूदास के बुलावे पर गये थे रामूदास मौनी बाबा आश्रम के बर्तमान समय में पुजारी हैं उनके द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दो सितंबर को अखंड रामायण का पाठ तीन सितंबर को भंडारा होता है उसी परंपरा के अनुसार कार्यक्रम चल रहा है पुजारी राजूदास ने बताया कि तीन बजे रात को साथ में चाय पीने के बाद नित्य क्रिया के लिए पानी लेने गए थे तभी नेत्र ज्योति कमजोर होने की वजह से हुआं में गिर गए और घटना हो गयी,चंद्रपाल बाबा अच्छे भक्त थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here