खागा फतेहपुर आज दिनाकं 25/12/2022 दिन रविवार को विकास खण्ड हथगाम के अन्तर्गत ग्राम भानपुर (भनयीपुर)मे महाराजा बिजली पासी जी का जन्म दिन का मनाया
जिसमे प्रेमचन्द्र कैथल राजकरन कैथल की अध्यक्षता मे हुआ
जिसमे कार्यक्रम का संचालन कुलदीप कुमार सैनी सभावित प्रत्याशी जिला पंचायत सिठौरा
जिसमें मुख्या अतिथियों व उपस्थित आयोजको एवं ग्रामीणो द्वारा संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर व महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करते हुए में अपने अपने विचार व्यक्त किए महाराजा बिजली पासी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला व पासी समाज के लोगों को उनके संघर्षों के बारे में बताया इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम मे गुड़िया भारती द्वारा आल्हा व संगीत के माध्यम से महिलाओं बच्चों को व सैकड़ों लोगों को संगीत के माध्यम से जागरूक जिसमें मुख्य अतिथि अतिथि ग्राम प्रधान कुम्भीपुर नीलम पासी प्रधान प्रतिनिधि विनोद पासी डाक्टर अतुल पासी चन्द्रशेखर फौजी सदस्य जिला पंचायत वार्ड सिठौरा फरीद अहमद पूर्व प्रत्याशी हुसेनगंज विधानसभा बसपा सीताराम गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा हरिशचन्द्र पासी चेतराम कैथल ग्राम प्रधान जसराजपुर हरिओम यादव प्रेम पासी अरूण केशकर पूर्व मण्डल कोआर्डिनेटर बसपा प्रयागराज विनोद गौतम वार्ड नंबर 36 टेनी पूर्व प्रत्याशी सुनील गौतम हुसेनगजं पूर्व बिधान सभा अध्यक्ष अविनाश वर्मा अखिलेश मौर्य आर एन मौर्य शनि मौर्य अखिलेश मौर्य सभासद सुशील गौतम पत्रकार विन्देश्वरी पासी पूर्व प्रधान सन्तराम पासी कोमल पासी राजू गौतम बब्लू सन्तोष गौतम महेन्द्र गौतम मोहन पासी भीम सेन सन्तोष पासी शोनू सूरत क्षत्रपाल अर्जून राजाराम विनोद कुमार पप्पू श्याम सिंह यादव पृथ्वी पाल प्रवेश गौतम ब्रजेश राजकुमार गौतम गौतम जितेन्द्र गौतम सुरेश गौतम रामगोपाल पासवान अखिलेश पासवान एवं सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here