फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के दिशा निर्देश में स्वीप के अंतर्गत स्टेट आइकॉन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर व कोरोना जागरूकता अभियान इंडेन गैस एजेंसी शादीपुर में चलाया गया। डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में डॉ. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी गैस सिलेंडर वितरकों व उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना व ओमिक्रोन के संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने तथा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम तीस का निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही सभी को मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने एवं साबुन से हाथ अच्छी तरह धुलने व साथ ही विटामिन सी युक्त भोजन करने की सलाह दी गई। डॉ. अनुराग द्वारा सभी वितरकों को मतदान हेतु जागरूक किया गया व सभी को शपथ पत्र वितरित किया गया एवं सभी हाकर से निवेदन किया गया कि जहां सिलेंडर पहुचाने जाएं उस घर मे शपथ पत्र देकर उनसे मतदान हेतु निवेदन करें। इसके बाद परिसर में लगे बैनर में सभी ने हस्ताक्षर कर शत प्रतिशत मतदान हेतु अपनी स्वीकृति दी। इस मौके पर महेंद्र शुक्ल, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह, जीतू जोशी, बाबूलाल, भोला तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here