खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में दोपहर के समय ड्यूटी कर रहे कर्मचारी के बन्द क्वार्टर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गृहस्ती के लाखों का सामान लेकर फरार हो गये। जिसकी जानकारी कर्मचारी को होने पर पुलिस को सूचित किया। कर्मचारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी देवेश के बंद क्वार्टर में दिनांक 19 मई 2022 दिन गुरुवार को समय लगभग 12 बजे दोपहर में अज्ञात चोर बन्द कमरे का ताला तोड़कर गृहस्थी का कीमती सामान लेकर फरार हो गये।बताया जाता है कि उक्त कर्मचारी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का अस्पताल में काम करता है और इसकी मां विजयीपुर अस्पताल में नर्स है ।दोनों लोग कमरा बंद करके ड्यूटी करने चले गए। तभी अज्ञात चोरों ने मेन दरवाजे व बक्से का ताला तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए।वही कर्मचारी देवेश ने बताया कि दोपहर के समय तेज धूप होने के कारण सभी कर्मचारी अस्पताल में ड्यूटी कर रहे थे और कोई कमरे की तरह नहीं आया । इसलिए सूना पाकर चोरों ने लाखों का सामान सब उठा ले गए। उन्होंने बताया की जब ड्यूटी से फुर्सत हुए तब कमरे की ओर जा कर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा था और सामान सारा बिखरा पड़ा देखा तभी पुलिस को सूचित किया गया। वही पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर मिलते ही मौका मुआयना किया गया। और उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगे सीसी कैमरे के फुटेज निकाल कर देखा जा रहा है ।शीघ्र ही चोरों को पकड़कर खुलासा किया जायेगा।
वहीं दूसरी तरफ खागा कस्बा स्थित नगर पंचायत गेट के जस्ट बगल में टाउन हॉल की जमीन पर किराए पर दूकान मे जीतू उर्फ जीतेंद्र गुप्ता की निजी चाय वा नाश्ते की दुकान पर खड़ी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस गाड़ी नंबर यूपी 71 यू 9183 को अज्ञात चोरों ने किया पार तो वही चोरी करने वाले चोर का लगे सीसीटीवी फुटेज पर हुआ क़ैद