संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
राम नगर तहसील से लगभग 5 किलो मीटर दूर महादेवा पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर है। जहां पर कई जिलों से शिव भक्त दर्शन करने आते हैं। पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने काशी के तर्ज पर कॉरिडोर बनाने के लिए आदेश पारित किया था। दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि बाबा भोलेनाथ के मंदिर का जो नर उत्तर साइड सुरंग के द्वारा नीर गिरता था उस पर खेमराज पुत्र शोभाराम ने 13 लोगों को जमीन बिक्री कर बैनामा कर दिया था जिसकी करवाई महंत बीपी दास ने उच्च न्यायालय हाई कोर्ट पर कार्रवाई की थी उसी के आधार पर पूर्व एसडीएम ने धारा 133 व 142 ए टू के तहत आदेश कर दिया था। जिसकी करवाई उप जिलाधिकारी रामनगर में बिचारा धीन सरकार बनाम दीन मोहम्मद आदि चल रहा था। वर्तमान उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने बिल्डिंग हटाने के आदेश पारित किया था यह खबर सुनकर विपक्षी न्यायालय श्री मान सत्र न्यायालय महोदय बाराबंकी पे गुहार लगाई विपक्षियों के अधिवक्ताओं ने बहस कर स्टे का आदेश पारित कर लिया। यह खबर सुनकर उप जिलाधिकारी पवन कुमार मायूस हो उठे। स्टे की चर्चा पूरे ग्राम पंचायत लोधौरा में बिजली की तरह फैल गई। महादेवा हर होटल पर इसी की चर्चा होती रहती है। जनता का कहना है की आगे कार्रवाई होने पर स्टे काआदेश खारिज हो सकता है। क्योंकि काशी के तर्ज पर कॉरिडोर बनने के जो आदेश पारित हुए हैं।