रायबरेली घर-घर जा लोगों से की मुलाकात
कांग्रेस ने तीन मई को राहुल गांधी को रायबरेली से और केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया। जिससे प्रियंका के साथ-साथ वाड्रा को भी चुनावी मुकाबले से बाहर रखा गया। शर्मा की टक्कर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से है। ईरानी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी थी।

कांग्रेस नेता और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को रायबरेली पहुंचे हैं। नामांकन के बाद ये उनका क्षेत्र में पहला दौरा है। उनके रायबरेली पहुंचने पर उनकी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं।

कांग्रेस ने तीन मई को राहुल गांधी को रायबरेली से और केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया। जिससे प्रियंका के साथ-साथ वाड्रा को भी चुनावी मुकाबले से बाहर रखा गया।

अमेठी में ईरानी को टक्कर देंगे केएल शर्मा
शर्मा की टक्कर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से है। ईरानी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी थी।

राहुल गांधी साल 2004 से अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वह 2019 तक इस निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य बने रहे। राहुल के पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी वर्ष 1981 से 1991 में अपनी मृत्यु तक निचले सदन में अमेठी के निर्वाचित सदस्य थे।

1999 में अमेठी से चुनाव जीती थी मां सोनिया गांधी
2004 में राहुल को कमान सौंपने से पहले मां सोनिया गांधी ने 1999 में अमेठी से चुनाव लड़ा था और इसे जीता भी था। सोनिया से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तीन बार रायबरेली से जीत हासिल की थी। इस निर्वाचन क्षेत्र ने इंदिरा के पति और कांग्रेस नेता फिरोज गांधी को भी वर्ष 1952 और 1957 में दो बार चुना।

राहुल गांधी केरल के वायनाड से मौजूदा सांसद हैं, जहां वह रायबरेली के साथ नया कार्यकाल चाह रहे हैं। रायबरेली में उनका मुकाबला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के तीन बार के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से होगा।

रायबरेली में पांचवें चरण में होना है मतदान
बता दें कि रायबरेली संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में यानी 20 मई को मतदान होना है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 5,34,918 वोट हासिल करके निर्वाचन क्षेत्र जीता। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह ने 3,67,740 वोट हासिल कर कड़ी चुनौती पेश की।

इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

नामांकन दाखिल करने के बाद रायबरेली में राहुल गांधी की यह पहली बड़ी रैली है। उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में डेरा डाला हुआ है और अमेठी के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं। रविवार को रायबरेली के हरचंद्रपुर विधानसभा के सुल्तानपुर खेड़ा और टिकरा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के वादों को दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here