फतेहपुर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मे ग्रीष्म शिविर समर कैंप का आयोजन किया गया इस शिविर में विद्यालय तथा शहर के अन्य विद्यालयों के 500 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया समर कैंप में बच्चों द्वारा की गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें जुंबा योगा डांस इनडोर आउटडोर गेम्स फ्लेक्स पूल डांसिंग पेंटिंग कुकिंग सिंगिंग वाटरिंग निबंध लेखन धनुर्विद्या आर्चरी नॉन फायर कुकिंग आदि प्रमुख इस समर कैंप का विशेष आकर्षण राष्ट्रीय पदक प्राप्त शिक्षक मुकेश की धनुर्विद्या आर्चरी गिटार वादक विकास ड्राइंग टीचर प्रांजल श्रीवास्तव नॉन फायर कुकिंग प्रशिक्षक कुमारी मंतशा पोस्टर राम किशोर प्रजापति गायक शशिकांत मिश्रा रहे समर कैंप के विशेष आयोजन में 200 छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए ब्लू वर्ल्ड कानपुर ले जाया गया सभी छात्र छात्राओं ने इस भ्रमण का भरपूर आनंद उठाया विद्यालय में समर्थन के साथ-साथ कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं के लिए विशेष विषयों के अतिरिक्त कक्षाएं भी सतत रूप से संचालित की जा रही है आज के अवसर पर कलाकार श्री शुक्ला ने सभी छात्र-छात्राओं का जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए उत्कर्ष मार्गदर्शन किया ताकि सभी छात्र और बौद्धिक क्षमता के आधार पर जीवन में सफल कार्यक्रम का समापन प्रबंधक नीतीश कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दीया प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका गुप्ता ने कहा कि छात्रों को जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी पारंगत होना चाहिए जिससे उनका मानसिक और शारीरिक तौर पर संपूर्ण विकास हो सके इस मौके पर कोऑर्डिनेटर सुमन झा बिरजू शर्मा सानिया नृत्य प्रशिक्षक अमरदीप संगीत शिक्षिका तृप्ति मिश्रा मनु राजन प्रसाद राजकुमार अपूर्व जगन्नाथ सिंह आदि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here