संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी/राम नगर विधानसभा क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मंदिर बहुत प्रसिद्ध स्थान माना जाता है
समाजसेवी नीरज योगी पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंगबली हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर।हाथ में तिरंगा लेकर मोटरसाइकिल पर बैठकर लगभग सैकड़ो मोटरसाइकिलोके साथ में भव्य निकाली रैली लगभग 3दिन पूर्व में गायत्री शक्तिपीठ मंदिर रामनगर में पहुंचकर मंदिर पुजारी को गर्म कंबल देकर स्वागत किया था। उसके बाद समाजसेवी नीरज योगी यह भी कहा था की 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के दिन में मोटरसाइकिल से भव्य रैली निकालूगामहादेवा लोधेश्वर स्थान से लोधौरा चौराहे तक पहुंचे।