बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में मादक प्रदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जैदपुर पुलिस ने 04 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 65 लाख रूपये कीमत की कुल 630 ग्राम अवैध मारफीन तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद दोपहिया वाहन बरामद करते हुए जेल रवाना किया है।अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.11.2023 को थाना जैदपुर थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्तगण मो0 हसनैन पुत्र कमरूद्दीन निवासी मरकामऊ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी, हाल पता खुर्रम नगर नियर जुमा मस्जिद थाना विकास नगर जनपद लखनऊ, राशिद पुत्र स्व0 गुलाम रसूल निवासी बस्तौली इन्दिरा नगर बी ब्लाक थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ, नूरुल हसन पुत्र अली हसन निवासी बुढ़वल थाना रामनगर जनपद बाराबंकी व यूसुफ पुत्र नन्हा अली निवासी झोपड़पट्टी लवकुश नगर, इन्दिरा नगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ को चन्दौली नहर पुलिया थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया।जामातलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 630 ग्राम अवैध मारफीन जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 65 लाख रूपये है, 07 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद कलाई घड़ी व 1570/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 यूपी UP 32 FK 0754 व एक अदद स्कूटी एक्टिवा नं0 UP 32 NH 0116 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 478/2023 धारा 8/21c/29/60(3) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु भी प्रयास किया जा रहा है।
पूछताछ से प्रकाश मे आया कि अभियुक्तगण का एक गैंग है, जो अवैध मारफीन बेचने का काम करता है और मारफीन बेचने से प्राप्त रूपये से अपना शौक पूरा करता है। अभियुक्तगण ने बताया कि बरामद मारफीन टिकरा उस्मा निवासी एक व्यक्ति ने बेचने हेतु दिया था। जिसे लखनऊ बेचने जाते समय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here