संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश ने 3 अप्रैल को केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे के प्रवास कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर प्रमुख जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी। रामोत्सव कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण वर्ग,आगामी जिला योजना बैठक,संगठन विस्तार सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
सभी प्रखंडों में चैत्र प्रतिपदा 30 मार्च से हनुमान जयंती 12 अप्रैल के मध्य रामोत्सव के गांव-गांव कार्यक्रम होंगे और साथ ही समितियां का सत्यापन भी होगा। भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता के कार्यक्रम सभी प्रखंड में होंगे। जिले के सभी प्रखंडों में 4 से 6 मई के मध्य दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति द्वारा सीता नवमी मनाई जाएगी।
बजरंग दल के द्वारा सभी प्रखंडों में 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता व शौर्य जागरण के कार्यक्रम होंगे। विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी जिसमें जिला व प्रखंड के सभी पदाधिकारी सहभाग करेंगे जिसमें आगामी छः महीने की कार्य योजना बनेगी।
शुक्रवार को विहिप कार्य विभाग की बैठक जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री राहुल कुमार के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह,मातृशक्ति संयोजिका कमलेश शुक्ला,दुर्गावाहिनी संयोजिका लीना श्रीवास्तव,बजरंग दल जिला संयोजक राहुल विक्रम सिंह, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अमित गुप्ता,विभाग विशेष संपर्क प्रमुख दयाशंकर दीक्षित,बजरंग दल विभाग सह संयोजक ब्रह्म प्रकाश दीक्षित,जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख तुलसी राम चौहान,जिला सह मंत्री वीरेंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।