बाराबंकी
बाराबंकी के दिव्यांशु ने पहली ही बार में 109वीं रैंक लाकर लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। जब वो अपने कॉलेज पहुंचे तो छात्रों ने उसका जोरदार स्वागत किया।सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा में बाराबंकी शहर के लखपेड़ाबाग निवासी दिव्यांशु मिश्रा (20) ने सफलता अर्जित की है। दिव्यांशु ने पहली ही बार में 109वीं रैंक लाकर लेफ्टिनेंट बने है। सफलता अर्जित करने के बाद जब वह अपने स्कूल श्रीं साई इंटर कॉलेज पहुंचे तो छात्रों ने जोरदार स्वागत किया। शिक्षकों ने उसे गले लगा लिया क्योंकि यहीं उसकी बहन शिक्षिका भी है।दिव्यांशु ने इंटरमीडियट तक की शिक्षा शहर के बड़ेल स्थित श्री साई इंटर कॉलेज में ग्रहण की है।