दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी, आज दरियाबाद में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई और उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव का दरियाबाद नगर पंचायत में अशीर किदवई की आवास पर जोरदार स्वागत किया गया, स्वागत समारोह में जिला बार के अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कियाl इस अवसर पर दरियाबाद नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मतीन अहमद व वार्ड सभासद निसार अहमद वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान लल्लू असद नोमानी फरहान अहमद शकील बाबा गुफरान अहमद इब्ने भाई खिसाल बारी अननू कैफी सईद मलिक चौधरी अरहम शकील किदवई मसूद अहमद जीशान अहमद आसिफ किदवई अधिवक्ता जिम्मी प्रकाश शुक्ला रमेश दादा शादाब अहमद मोहम्मद आमिर सोनू वर्मा संदीप यादव प्रमोद यादव सूबूर फरहीन आदि अधिवक्ता लोग उपस्थित रहे