-खखरेरु-संवाददाता-

-खखरेरु। फतेहपुर:- मंगलवार को क्षेत्र के शाधु शरन सिंह शैलेश एजुकेशन ग्रुप इंटर कालेज बरायपुर में अव्वल पढ़ाई को लेकर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय की छात्र छात्राओं के बीच उत्तम शिक्षा को लेकर प्रतियोगिता कराई गई। जिसका मुख्य संचालक शम्भूनाथ इंस्टिट्यूट झलवा प्रयागराज की तरफ से संचालित किया गया।
क्षेत्र के चार प्रसिद्ध इंटर कालेज जिसमे गुरगौला, बरायपुर, शिवपुरी, व कुल्ली, के छात्र छात्राओं के बीच मंगलवार को उत्तम पढ़ाई को लेकर एक प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे कुल्ली इंटर कालेज के छात्र दिलीप कुमार, अनोज कुमार,सुभास कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया वही छात्राओं में जीनत, काजल,शंध्या कुमारी, तथा वंदिता देवी ने प्रथम स्थान लाया। प्रतियोगिता का आयोजन करा रहीं शम्भूनाथ इंस्टिट्यूट झलवा प्रयागराज ने पहला स्थान लाने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड व पेन डायरी तथा माल्यार्पण कराकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंस्टिट्यूट के संचालक श्री शम्भूनाथ ने कहा की क्षेत्र के जितने टापर छात्र छात्राऐं हैं। इनकी अच्छी शिक्षा के लिए हमारा इंस्टिट्यूट फ्री कोचिंग करवाऐगा । ताकि आने वाले समय में इन बच्चों का भविष्य उज्वल रहे।
इस मौके पर शिल्पी बनर्जी, डॉक्टर नमीरउल हसन, डाक्टर नितिन दुर्वेदी, कुलदीप सिंह,कुमकुम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here