आगरा- शासन के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं दिव्यांगजन हेतु नेशनल कॅरियर सर्विस सेण्टर कानुपर एवं विकलांग सेवा संस्था आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आगरा में मंगलवार को कार्यालय परिसर में प्रथम एक दिवसीय दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री जी० एस० घर्मेश मा० विधायक 87-आगरा कैण्टोनमेण्ट विधान सभा,आगरा द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। तदोपरान्त आयोजन स्थल पर उपस्थित चन्द्रचूड़ दुबे सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा द्वारा मा० विधायक जी का स्वागत किया गया।
मा० विधायक जी द्वारा अपने उद्बोधन में मा० प्रधानमंत्री जी एवं मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा दिव्यांग अभ्यर्थियों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किये। रोजगार मेले में 06 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से आगरा की प्रमुख कम्पनियाँ 108 इमरजेन्सी मेडिकल ट्रान्सपोर्ट सर्विस, एल०आई०सी० ऑफ इण्डिया, डायमण्ड एक्सपोर्ट आगरा, प्रोबस इन्श्योरेन्स ब्रोकर्स प्रा० लि०, डाबर फुटवियर इण्डस्ट्रीज आगरा तथा क्वीस कोर्प लि० जयपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा चन्द्रचूड दुबे ने अपने सम्बोधन में सेवायोजन पोर्टल तथा एन०सी०एस० पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा रोजगार मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। रोजगार मेला में विकलाम सहायता संस्था के संस्थापक सचिव डॉ० श्री बी०के० गुप्ता तथा उनकी टीम द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में श्री सौरभ, सहा० जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रोजगार मेले में कुल 360 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से अन्तिम रूप से 101 अभ्यर्थी चयनित,शार्ट लिस्ट लिए गए।
इस अवसर पर नेशनल कैरियर सर्विस कानपुर के श्री आनन्द विश्वकर्मा, श्री उपेन्द्र त्रिपाठी तथा श्री विकास सिंह एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के श्री मनोज कुमार लवानिया श्री कुलदीप कुमार शर्मा, श्री तरुण प्रकाश शर्मा, श्री आशीष गोयल, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री विकास त्रिपाठी एवं विकलांग सेवा संस्था आगरा के श्री निखिल कुमार, श्री अमित पाठक, श्री सन्दीप सिंह, श्री. यतेन्द्र श्री दुर्गेश, श्री अभिषेक एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।