खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के विकासखंड धाता के चांदपुर औढेरा गांव में प्रधान पति व लेखपाल की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बीते दिनों आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर खागा एसडीएम से लिखित शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग किया था ग्रामीणों का आरोप था की दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अपने दबंगई के बल पर निर्माण करवा रहा हैं ग्रामीणों ने प्रधान की दबंगई को लेकर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की तथा बारात घर के नाम से एलाट ज़मीन पर जबरन कब्जा को लेकर एसडीएम से गुहार लगाई थी ग्रामीणो ने बताया कि दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम समाज जमीन पर अपना अवैध रूप से मकान बना रहा है जो कि यह जमीन पूर्व प्रधान/ विधायक कृष्णा पासवान द्वारा बारात घर के लिए पारित कर दी गई थी।जिसकी चारो तरफ की दीवार बनकर तैयार हैं अब लिंटर डालने की तैयारी की जा रहीं थी लेकिन आज तहसील प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को लेकर नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण गाटा संख्या 65 को जेसीबी द्वारा ढहाया गया।
दो हजार सत्तरह में तहसीलदार न्यायालय द्वारा बेदखली की कार्यवाही की गई थी मौके पर नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव , राजस्व निरीक्षक सहित क्षेत्रीय लेखपाल विकाश चौधरी व पुलिस बल मौजूद रहा।