खागा (फतेहपुर)पर्यावरण शैक्षिक कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकबाकरपुर में गंगा प्रश्नोत्तरी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन खागा रेंज के वन अधिकारी सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमें बच्चों में पर्यावरण के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूक कर शपथ दिलाई। और प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड हथगाम शिक्षा अन्तर्गत ग्राम सभा चकबाकरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण के प्रति अभिरुचि बढ़ाने को लेकर बच्चों को जागरूक करते हुए खागा रेंज वन अधिकारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि गंगा प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन आदि की प्रतियोगिता में कक्षा 6,7 व 8 के छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। और इन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला गंगा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।तथा इन्होंने बताया कि इसके साथ ही साथ बच्चों को स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सच्चिदानंद यादव,वन दरोगा शेर सिंह, समस्त वन अधिकारी,जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।