*

संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

स्वदेशी उद्यमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ

बाराबंकी, 6 जनवरी। सोमवार को जीआईसी मैदान, बाराबंकी में स्वदेशी उद्यमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देना और स्वदेशी उत्पादों के प्रति जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना है। स्वदेशी उद्यमी महोत्सव के आयोजक, स्वदेशी जागरण मंच के ज़िला संयोजक विश्वजीत शर्मा एवं सह संयोजक संतोष कुमार शर्मा जिला संयोजक अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता ज़िला संघ चालक डॉ राकेश शंकर ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग एवं रेशम मंत्री मा0 श्री राकेश सचान रहे। अपने संबोधन में मा0 श्री सचान ने स्वदेशी उद्यमिता को देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा, “स्वदेशी उत्पाद न केवल आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं, बल्कि ग्रामीण और शहरी विकास का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं।” साथ ही उन्होंने ज़िला उद्योग केंद्र में लाभार्थियों की चयन समिति में स्वदेशी जागरण मंच को भी शामिल करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ राजीव कुमार, अखिल भारतीय विचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, राज्य मंत्री जैती श्रीवास्तव, महिला समन्वयक रीता मित्तल, और प्रांत समन्वयक अमित सिंह ने स्वदेशी आंदोलन और स्थानीय उद्योगों के महत्व पर विचार रखे। विचार विभाग प्रमुख राजीव कुमार ने महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा, “स्वदेशी उद्यमिता में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का प्रतीक है।” इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना से प्रारम्भ कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि अंबरीश अंबर एवं साहब शरण द्वारा काव्य पाठ करके मेलार्थियों का मनोरंजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी पवनेन्द्र सिंह, अजय प्रताप, कृष्ण कुमार, लालाराम चौधरी, नन्हे सिंह, वरिष्ठ कवि अंबरीश अंबर, कवि साहब शरण शर्मा, एडवोकेट संतोष सिंह, राजनाथ, उज्जवल मौर्या, अजय कुमार वर्मा, रवि सैनी, अमित सूर्यवंशी, राजेश वर्मा, डॉ रामसजीवन वर्मा, डॉ मनीष सिंह, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ रोहित प्रसाद, अनूप यादव, डॉ संदीप गुप्ता, दिवाकर सिंह, नरेन्द्र पाण्डेय, सूर्यप्रकाश, शिखा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, उद्यमी और समाजसेवी उपस्थित रहे। स्वदेशी उद्यमी महोत्सव का यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here