फतेहपुर आज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व काव्यश्री साहित्य वाटिका प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में श्री गीता जयंती के अवसर पर श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दिन पूर्व आयोजित श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान परीक्षा 2023 में प्रतिभाग कर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र,छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी अध्यक्ष श्री बिहारी मोटेश्वर महादेव विकास समिति,डॉ कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव संस्थापक काव्य श्री साहित्य वाटिका प्रयागराज,डॉ सत्यनारायण मिश्र पूर्व प्रवक्ता महात्मा गांधी महाविद्यालय एवं श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव संरक्षिका डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन आयोजक व चेयरमैन इंडियन रेडक्रास सोसाइटी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक व मंदिर में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमा में माल्यार्पण व आरती कर किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत कर प्रतीक चिन्ह,जय श्री कृष्ण अंगवस्त्र व तुलसी माला भेंटकर सम्मानित किया गया।फिर पतंजलि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्रथम आयुषी,द्वितीय श्रेया मिश्रा,तृतीय मिष्ठी देवी,ए एस इंटर कॉलेज से प्रथम ऋषभ सोनी,द्वितीय अनुराग गुप्ता,तृतीय सूरज द्विवेदी,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ख़ुशवक्तरायनगर से प्रथम जतिन पांडेय,द्वितीय अस्मित तिवारी,तृतीय अंशिका तिवारी, सरस्वती शिशु मंदिर चौक से प्रथम अंश सविता,द्वितीय अंशिका रस्तोगी,तृतीय अभिनव प्रकाश राव,स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय से प्रथम शिखा,द्वितीय रेशमा देवी,तृतीय सचिन कुमार,साई सिटी इंटर कालेज से प्रथम लकी,द्वितीय तृषा शुक्ला,तृतीय सृष्टि पटेल एवं पंडित जगदीश नारायण त्रिपाठी जूनियर हाईस्कूल से प्रथम प्रियांशी पटेल,द्वितीय शिवानी,तृतीय स्थान प्राप्त दुर्गा साहू को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा श्रीकृष्ण अंगवस्त्र,प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं आए सभी आगन्तुकों को बैज अलंकृत कर श्रीकृष्ण अंगवस्त्र,तुलसी माला,श्रीगणेश नववर्ष कैलेंडर भेंट किया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने कहा कि गीता हम सभी को आत्मसात करना चाहिए।सभी को जलसंरक्षण व मतदाता जागरूकता पत्रक भी वितरित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य आचार्य दुर्गादत्त शास्त्री,शोभाराम तिवारी,दिनेश श्रीवास्तव,राजकुमारी सोनी,पवन कुमार सिंह,धीरज राठौर,शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित प्रहलाद सिंह,सुधाकर अवस्थी,महेंद्र शुक्ल,सीमा बाजपेयी,इंद्रनारायण श्रीवास्तव,श्रीमती वर्षा,दीपिका,अमित गुप्ता,चैतन्य कुमार,आचार्य रामनारायण,शरद श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव सहित तमाम सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।